Prayagraj : सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना पर दाग, करछना कॉलेज में छात्राओं से जबरन वसूली

Prayagraj : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे प्रदेश में छात्रों को निशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है। लेकिन करछना क्षेत्र के जय नारायण कॉलेज, सेहरा से जो तस्वीर सामने आई है, उसने इस योजना की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां कॉलेज प्रशासन और शिक्षक खुलेआम छात्राओं से टैबलेट वितरण के नाम पर ₹500 वसूल रहे हैं।

छात्राओं का आरोप है कि उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा गया सुविधा शुल्क हर जगह लिया जाता है, आपको भी देना पड़ेगा। यह बयान अपने आप में शर्मनाक है, क्योंकि सरकार की तरफ से टैबलेट और स्मार्टफोन पूरी तरह निशुल्क दिए जा रहे हैं। कई छात्राओं का कहना है कि यदि पहले से जानकारी दी जाती तो वे घर से पैसा लातीं, लेकिन अचानक इस तरह की अवैध मांग न सिर्फ अनुचित है बल्कि गरीब परिवारों के लिए भारी बोझ भी है।

छात्राओं ने यह भी बताया कि अन्य कॉलेजों में उनके साथियों को बिना किसी शुल्क के टैबलेट मिल चुका है, लेकिन जय नारायण कॉलेज में नियमों को ताक पर रखकर वसूली की जा रही है। इससे भी घिनौनी तस्वीर तब सामने आई जब वीडियो में एक शिक्षक गुटका खाकर कैंपस के भीतर बैठे और छात्राओं से अभद्र भाषा में बात करते दिखे। शिक्षक का यह रवैया शिक्षा की गरिमा और शिक्षक-विद्यार्थी संबंध की पवित्रता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

छात्राओं का कहना है कि अगर पैसा लिया जा रहा है तो कम से कम रसीद तो दी जानी चाहिए। उनका साफ कहना है चाहे 200 रुपए लें या 2000, लेकिन रसीद दीजिए। यह मांग इस बात को उजागर करती है कि छात्राएं खुद को पूरी तरह ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। वहीं, कुछ शिक्षकों पर यह भी आरोप है कि वे दबाव बनाकर कह रहे हैं कि पैसा ऊपर तक अधिकारियों को देना पड़ता है।

यह पूरा मामला न सिर्फ मुख्यमंत्री योगी की महत्वाकांक्षी योजना को बदनाम करता है बल्कि शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल भी खोलता है। जब गरीब परिवारों की बेटियों से ही इस तरह की वसूली होगी तो यह योजना अपने मूल उद्देश्य से भटक जाएगी। ग्रामीणों और अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मांग की है कि इस मामले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी शिक्षकों व कॉलेज प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें