
- मांगो को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Prayagraj : प्रयागराज समाजवादी पार्टी विधान सभा इकाई करछना ने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव के निर्देश पर जनहित की समस्याओं खाद, बीज, पानी, रोजगार जैसे अहम मुद्दों को लेकर विधायक संदीप पटेल, जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद तथा विधान सभा अध्यक्ष ननेकश बाबू के नेतृत्व में हजारो सपा कार्यकताओं पदाधिकारियों के साथ तहसील करछना मुख्यालय पर पहुँच कर दस सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी भारती मीणा को सौंपा प्रमुख मागों में खाद, पानी, बिजली, महगाई, बेरोजगारी, पीडीए उत्पीडन, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने जैसे मुद्दे प्रमुख है।
ब्लाक मुख्यालय से कतार बद्ध हो कर कार्यकताओं के हाथ में नारो की तख्तिया तथा समाजवादी झण्डा लिये भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता किसान, मजदूर, समाजवादी पार्टी के जिन्दाबाद के नारे तथा बाबा साहब अमर रहे, नेता जी अमर रहे समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारों से करछना गुंजायमान रहा। कार्यकताओं में उत्साह का माहौल रहा। उपजिलाधिकारी के समक्ष दस सूत्रीय ज्ञापन पढ़ा गया। उन्होने ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश तत्काल प्रेषित करने के वचन देते हुये तहसील स्तर की समस्याओं के निराकरण की बात कही।