
प्रयागराज : समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष करछना ननकेश बाबू ने जमुनापार के जमुना, गंगा और टोंस नदी के किनारे बसे गांवों में तीनों नदियों में पानी बढ़ने के कारण क्षेत्र में उत्पन्न बाढ़ की आपदा से बचाव के लिए प्रदेश सरकार और जिले के आला अधिकारियों से तत्काल निगरानी करने तथा राहत शिविर, नावें और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।
ननकेश बाबू ने करछना के अरैल से लेकर गंगा किनारे बसे गांवों मवैया, लवायन, चांडी, मुंगारी, मनैया, डीहा, सेमरहा, रामपुर उपरहार, गडैला, खजुरौल, बबुरा, लकटहा, पनासा, कटका, महेवा, हथसरा, लोहंदी, मेडरा, मडौका, पालपुर, अमिलिया, बंसवार, बघेड़ा आदि में बाढ़ का खतरा बताया है।
यद्यपि तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया जा रहा है, परंतु संबंधित मार्गों के अवरुद्ध होने की दशा में आवागमन में समस्या बनी हुई है। बिना नौकाओं के लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तरहार क्षेत्र में पशुओं के चारे की भी काफी कठिनाई हो रही है।
समाजवादी पार्टी की विधानसभा क्षेत्र की एक आपात बैठक तरहार क्षेत्र में संपन्न हुई, जिसमें बाढ़ विभीषिका से निपटने के लिए शासन-प्रशासन से तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की गई।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच