प्रयागराज : ससुराल आए दामाद की हत्या, ससुर ने अज्ञात पर दर्ज कराई एफआइआर

  • ससुराल आए युवक की हत्या शव नहर से बरामद 
  • दामाद की हत्या पर ससुर ने अज्ञात में दर्ज कराई एफआइआर

भास्कर ब्यूरो 

करछना, प्रयागराज। ससुराल में आए दामाद की हत्या कर दी गई। शव को नहर में फेंक कर हमलावर फरार हो गए। ससुर ने अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन मृतक के मोबाइल कॉल के डिटेल से हमलावरों तक पहुंचने के करीब है।

बता दें कि धीरज कुमार मिश्रा (30 वर्ष), पुत्र राजकुमार मिश्रा, निवासी मेढवली, थाना इमलिया, जिला सीधी, मध्य प्रदेश, 4 मई को अपने ससुराल प्रयागराज के करछना थाना अंतर्गत नटका बबुरा बसही आया था। ससुराल में ससुर अशोक कुमार गौतम की भांजी की 6 मई को शादी में शामिल होने के लिए आया था। पांच मई को शाम धीरज मिश्रा को किसी ने कॉल करके बुलाया। इतने में वह अपनी पत्नी से बात कर, उससे मिलने चला गया कि एक घंटे में लौटकर आते हैं।

लेकिन वह रात नहीं लौटा और सुबह उसका शव ससुराल से दूर 7 किलोमीटर दूर डीहा गांव के पास नहर में से बरामद हुआ तथा उसकी बाइक घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर बरामद हुई। पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पहचान होने पर, धीरज मिश्रा के ससुर अशोक कुमार गौतम ने करछना थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। घटना को लेकर पुलिस मृतक के मोबाइल फोन कॉल डिटेल के जरिए घटना में शामिल हमलावरों तक पहुंचने में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन