Prayagraj : ‌132 छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्ट टैबलेट, खिले चेहरे

  • डिजिटल शिक्षा विद्यार्थियों को पढ़ाई में आसान बनायेगी : ब्लाक प्रमुख इंदनाथ मिश्र 

Prayagraj : प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाने के उद्देश्य से मोतीलाल नेहरू पीजी कॉलेज, कौंधियारा में गुरुवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 132 छात्र-छात्राओं को आधुनिक स्मार्ट टैबलेट प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख इंद्रनाथ मिश्रा ने कहा कि डिजिटल शिक्षा विद्यार्थियों की पढ़ाई को आसान बनाएगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को डिजिटल उपकरणों का सही उपयोग करने और शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने की सलाह दी।
 
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र कुमार मिश्रा, प्राचार्य डॉ. मणि शंकर द्विवेदी, डायरेक्टर ओम मिश्रा, डॉ. अखिलेश द्विवेदी, डॉ. बालकृष्ण शुक्ला, डॉ. विक्रम शुक्ला,राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, बबीता आदिवासी, संजय पाल, राकेश यादव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, योगेंद्र मिश्र सहित कई जनप्रतिनिधि और कर्मी मौजूद रहे।

इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल उपकरणों से जोड़कर उनकी शिक्षा में सुधार और तकनीकी दक्षता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्र-छात्राएं इस उपहार से डिजिटल शिक्षा के नए अवसरों का लाभ उठाकर अपने अकादमिक प्रदर्शन को और बेहतर बना पाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें