
- स्मैक नशें का आदी आरोपी युवक थाने में हुआ बेहोश
- घंटों अटकी रही पुलिस की सांसें
प्रयागराज: थाना करछना में उस समय हड़कंप मच जब चोरी के आरोप में एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी और स्मैक नशें का आदी युवक पूछताछ के दौरान बेहोश हो गया। उस दौरान पुलिस के हाथ-पांव फूल गए आनन-फानन में उसे अस्पताल में इलाज करा कर घर भेजा गया।
करछना थाना क्षेत्र नरैना रोकड़ी निवासी पवन कुमार दूबे पुत्र बलराम दूबे 21 वर्ष के उपर उसके पड़ोसी ने पंखा चोरी का आरोप लगाया था। दो दिन पहले पुलिस ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर आरोपी युवक को थाने में बुला कर पूछताछ कर रही थी कि उसी दरमियान स्मैक नशें का आरोपी युवक बेहोश हो गया।
उसकी हालत देख पुलिस वाले घबरा गये, जिसको पास स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया, इलाज के दौरान होश आने पर पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौप दिया, इलाज के दौरान चिकित्सक ने बताया कि युवक लम्बे अरसे से स्मैक नशें का आदी था।
उसे समय पर नशा नहीं मिलने पर ऐसी स्थिति अक्सर हो जाती है। स्मैक एक जान लेवा नशा है जिससे युवा पीढ़ी में तेजी बर्बाद होती जा रही है।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/