
Prayagraj : शास्त्री पुल मरम्मत के लिए तीन नवंबर से बंद किया जा रहा है। 28 नवंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुल का एक लेन आवागमन के लिए बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि दूसरी लेन से आवागमन किया जा सकेगा,
दोनों लेन का भार एक लेन पर आने से जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। मरम्मत कार्य के लिए शास्त्री पुल तीन से 28 नवंबर तक बंद रहेगा। पहले अलोपीबाग से झूंसी जाने वाली लेन बंद की जाएगी। इसका कार्य पूरा होने के बाद दूसरी लेन बंद होगी।
एक लेन से बंद होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पुल की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने यातायात पुलिस से अनुमति मांगी थी। डीसीपी यातायात नीरज पांडेय ने बताया कि तीन से 28 नवंबर तक शास्त्री पुल की एक लेन बंद रहेगी। पीडब्ल्यूडी खंड-तीन के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
डीसीपी ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान डायवर्जन की व्यवस्था सावन माह की तरह लागू रहेगी। पहले एक लेन का कार्य पूरा होगा। इसके बाद दूसरी लेन को बंद करने की अनुमति दी जाएगी। जाम की समस्या से निपटने के लिए शास्त्री पुल पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।










