प्रयागराज : शंकरगढ़ की बेटी स्वर्णा ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिले में किया टॉप

प्रयागराज। शंकरगढ़ की होनहार बेटी स्वर्णा केसरवानी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा 2024 में प्रयागराज जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार, विद्यालय और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
स्वर्णा कक्षा 1A की छात्रा हैं और जेनिथ मॉडल स्कूल, रानीगंज, पगुवार, शंकरगढ़ में पढ़ाई कर रही हैं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जिले में टॉप कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

उनके पिता मनोज केसरवानी(पत्रकार)ने बेटी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्णा की यह सफलता पूरे परिवार और शंकरगढ़ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने भी स्वर्णा की इस उपलब्धि की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके इस शानदार प्रदर्शन से न्य छात्र भी प्रेरित होंगे।परिवार और शुभचिंतकों ने स्वर्णा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई