
Prayagraj: गुरुवार की दोपहर आई कुछ ही मिनटों की बारिश ने नगर पंचायत शंकरगढ़ की तैयारियों की कलई खोल दी। जिस बारिश से गर्मी से राहत की उम्मीद थी, वह नगर के लिए आफत बनकर आई। सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति ने लोगों को नाराज़ और सिस्टम को बेनकाब कर दिया।
नगर के सभी 12 वार्डों में नालियां उफन गईं और सड़कों ने गंदे नाले का रूप ले लिया। हालात ऐसे हो गए कि मोहल्लों की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक बदबूदार पानी जमा हो गया। इस बीच एक और परेशान करने वाला दृश्य सामने आया कि कई मोहल्लों में नाली का पानी घरों के अंदर तक घुस गया, जिससे लोगों का सामान भी खराब हुआ और बच्चों-बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शंकरगढ़ के वार्ड नंबर 11, 12 और 2 से लोगों की शिकायतें सामने आई हैं कि जलभराव के कारण उनके घरों में गंदा पानी घुस गया, और नगर पंचायत से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जहाँ एक तरफ बड़े लोग हालात से परेशान रहे, वहीं बच्चों ने इन तकलीफों के बीच भी खेल निकाल लिया। सड़कों पर बहते गंदे पानी में बच्चों ने कागज़ की नावें तैरा कर जैसे हालात पर तंज कस दिया।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर पंचायत केवल कागज़ी सफाई करती है, ज़मीनी हकीकत हर बारिश में उजागर हो जाती है।

एक दुकानदार ने ग़ुस्से में कहा, हर बार यही होता है। नालियां सालभर जाम रहती हैं। ऊपर से विकास के बोर्ड टंगवा दिए जाते हैं। सच्चाई तो घरों में घुसा गंदा पानी है।अब सवाल उठता है, क्या नगर पंचायत इस बार किसी स्थायी समाधान की ओर कदम उठाएगी? या फिर अगली बारिश में फिर से शंकरगढ़ के घरों और सड़कों पर बहती नजर आएंगी ‘कागज़ की कश्तियाँ’?
ये भी पढ़ें:
यूपी में आकाशीय बिजली बनी काल, दो बहनों की दर्दनाक मौत…राजस्थान के बूंदी में गर्मी से महिला की मौत
https://bhaskardigital.com/lightning-became-fatal-in-up-two-sisters-died-a-painful-death-woman-died-due-to-heat-in-bundi-rajasthan/
DONUT Cake Recipe : बच्चे मांगते हैं डोनट, तो घर पर बनाएं ये मार्केट जैसा केक
https://bhaskardigital.com/donut-cake-recipe-if-children-ask-for-donut-then-make-this-market-like-cake-at-home/
पीलीभीत : खेत में नशा करने से रोका तो महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या
https://bhaskardigital.com/pilibhit-when-a-woman-was-stopped-from-consuming-drugs-in-the-field-she-was-brutally-murdered-by-stabbing-her-with-a-knife/