Prayagraj : पीडीए कॉलोनी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Prayagraj : नैनी क्षेत्र के पीडीए कॉलोनी में शनिवार की रात पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस चौकी के निकट एक गेस्ट हाउस के बगल स्थित एक घर में छापा मारा और मौके से चार युवतियों समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया।

सूचना के अनुसार गेस्ट हाउस के पास बने एक बड़े मकान में दिनभर युवकों और युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। पड़ोसियों को अंदेशा था कि इस घर में देह व्यापार चल रहा है। शनिवार की रात जब इस घर में कई युवक और युवतियां मौजूद थे, तो पड़ोसियों ने मकान के मुख्य दरवाजे में कुंडी लगा दी।

यह खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इतने में किसी ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। कुछ ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घर के अंदर से चार युवतियों सहित तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस घटना के पीछे किसी सफेदपोश व्यक्ति का हाथ है। घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें