
प्रयागराज, करछना। स्वतंत्रता दिवस पर करछना तहसील के चनैनी गांव में ट्रेनी आईएएस एसडीएम भारती मीणा और तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार ने अमृत सरोवर के किनारे झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की।
एसडीएम ने कहा कि हमें अपने आसपास प्रतिदिन सफाई करनी चाहिए। कितनी भी व्यस्त जिंदगी हो लेकिन साफ सफाई को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहिए। करछना तहसील परिसर में ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण भी किया गया। स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति नारे लगाए गए।
इस दौरान एसडीएम आईएएस भारती मीणा, तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार, नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी, नायब तहसीलदार संतोष यादव, नायब तहसीलदार अनुग्रह नारायण सिंह, लेखपाल कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : कन्नौज : राम मंदिर के गर्भ ग्रह का होगा सुंदरीकरण, जिलाधिकारी ने किया राम मंदिर का निरीक्षण