प्रयागराज: सरकारी अस्पताल में एसडीएम ने मरीज बनकर किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं देख भड़के अधिकारी

प्रयागराज के कोराव क्षेत्र में मंगलवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब नवागत उपजिलाधिकारी (एसडीएम) संदीप तिवारी खुद ही मरीज बनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोराव पहुंच गए। बताया गया कि एसडीएम संदीप तिवारी उस समय बुखार से पीड़ित थे और इलाज के लिए सीएचसी आए थे। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी और सुरक्षा गार्ड को गाँधी चौराहा स्थित अस्पताल के बाहर रोक दिया और मोटरसाइकिल से अस्पताल परिसर तक पहुंचे।

एसडीएम ने आम मरीज की तरह लाइन में लगकर ओपीडी पर्चा बनवाया और डॉक्टर राजेश कुमार से अपना इलाज कराया। डॉ. राजेश ने उन्हें अन्य मरीजों की तरह बाहर से दवा लेने की सलाह दी और यह भी बताया कि किस मेडिकल स्टोर से दवाएं मिलेंगी।

इलाज के दौरान ही एसडीएम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। उन्होंने वार्ड, शौचालय, एक्स-रे रूम, पैथोलॉजी और अन्य कक्षों की सफाई और व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं — बेड पर चादर नहीं थी, मरीजों को बाहर की महंगी दवाएं लिखी गई थीं, कई कुर्सियां टूटी हुई थीं, सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं थी।

एसडीएम ने मौके पर मौजूद कुछ मरीजों से बातचीत की और पाया कि कई बार पर्चे के पीछे दवा लिख दी जाती है, जिन्हें मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ता है। उन्होंने पैथोलॉजी लैब के कई दिनों से बंद होने पर भी नाराजगी जताई।

जैसे ही यह खबर फैली कि अस्पताल में मौजूद व्यक्ति एसडीएम हैं, अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारियों ने तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने की कोशिश शुरू कर दी। उस समय अस्पताल अधीक्षक केबी सिंह मौके पर नहीं थे।

एसडीएम संदीप तिवारी ने स्पष्ट किया कि इस निरीक्षण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और वह सीएचसी और पीएचसी का नियमित निरीक्षण करते रहेंगे, ताकि आम जनता को सरकारी नीतियों के अनुसार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

सीएचसी अधीक्षक का पक्ष

इस संबंध में सीएचसी कोराव के अधीक्षक केबी सिंह ने सफाई देते हुए कहा “मैं उस समय न्यायालय साक्ष्य में गया हुआ था। मैंने हाल ही में चार्ज संभाला है और तभी से व्यवस्थाओं को सुधारने में लगा हूं। अधिकतर दवाएं सीएचसी से ही दी जाती हैं, सिर्फ मरीज के बार-बार आग्रह पर बाहर की दवाएं डॉक्टर द्वारा लिखी जाती हैं। बारिश के कारण पानी कमरे में भर गया था, जिसे सुखाने के लिए दवा के डिब्बे कुछ जगहों पर बिखरे हो सकते हैं। थोड़ी-बहुत अव्यवस्था है, जिसे जल्द ही ठीक कराया जाएगा।”

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल