प्रयागराज : घोड़ों की टप्पों से गूंजा सावन, हॉर्स रेस ने बाँधा समां

प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के बांध रोड पर सावन का महीना जहां आध्यात्मिकता, भक्ति और उत्सवों से भरा होता है, वहीं इस बार एक और खास आयोजन ने लोगों का ध्यान खींचा तीसरी हॉर्स राइड रेस, जो रविवार को बड़े उत्साह और परंपरागत जोश के साथ आयोजित की गई।

यह रेस सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि घुड़सवारी की पुरातन परंपरा और ग्रामीण विरासत का जीवंत प्रदर्शन थी। इस आयोजन में दूर-दूर से दर्शक जुटे और घोड़ों की अद्भुत चाल और फुर्ती को देखने के लिए घंटों मैदान में डटे रहे।

प्रतिभागियों ने किया अद्भुत प्रदर्शन
रेस में कई घोड़ों ने भाग लिया, लेकिन कुछ नामों ने विशेष रूप से लोगों का ध्यान खींचा। तूफान सहबताला अपनी तेज चाल और अनुशासित अंदाज़ के लिए सराहे गए। सुरंग निजाम ने अपनी खूबसूरत दौड़ और दमदार स्टाइल से वाहवाही बटोरी।

इन घोड़ों की दौड़ देखने आए दर्शकों ने तालियों और जयकारों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों के साथ-साथ शहर के घुड़सवारी प्रेमियों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नैनी कोतवाली प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे। साथ में एसपीओ टीम के प्रभारी अभयराज सिंह, उप-प्रभारी परवेज़ अहमद, जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली तथा टीम के जवान भी तैनात थे।


ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल