Prayagraj : शंकरगढ़ में संपन्न हुआ समाधान दिवस, 16 में 7 का मौके पर निस्तारण

Prayagraj : शंकरगढ़ थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी बारा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे। समाधान दिवस के दौरान कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 7 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बारा ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक भटकना न पड़े।

थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि जो मामले मौके पर निस्तारित नहीं हो सके हैं, उनके शीघ्र निपटारे हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रत्येक शिकायत पर पारदर्शी कार्रवाई की जाएगी।समाधान दिवस में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। फरियादियों ने भूमि विवाद, राजस्व अभिलेख संबंधी मुद्दों समेत विभिन्न समस्याएं रखीं। अधिकारियों ने अधिकांश मामलों में मौके पर ही उचित समाधान का भरोसा दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें