प्रयागराज : बर्ड फ्लू को लेकर आर—आर टीमें सतर्क,स्थापित हो चुका है कन्ट्रोल रूम

प्रयागराज : बर्ड फ्लू के मद्देनजर पोल्ट्री फार्मों को हिदायत देते हुए चेतावनी जारी कर दी गई है। इसे रोकने के लिए प्रयागराज में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। यह जानकारी रविवार को प्रयागराज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.शिवनाथ यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में लगभग 6 लाख पोल्ट्री है। जिनका संघन निरीक्षण किया जा रहा है। इस कारोबार से जुड़े लोगों को चेतावनी दी गई है कि अनावश्यक पोल्ट्री में न जाय। सबसे महत्वपूर्ण है। फूटबाथ का प्रयोग किया जाए। ऐसे समय में यदि कोई पक्षी किसी दूसरे स्थान से लाया जाय तो उसे एक माह तक अलग स्थान पर रखा जाय।

प्रयागराज में कुल 80 ब्रॉयलर पोल्ट्री फार्म है। जिनका सघन निरीक्षण किया जा रहा है। कुकुट विकास नीति 2013 के तहत भी पोल्ट्री फार्म संचालित हो रहें है। बर्ड फ्लू को रोकने के लिए संचालकों को गाइड लाइन जारी कर दिया गया है।

डॉ. शिवनाथ यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू की शिकायत आने के बाद शासन से जारी निर्देश के तहत 18 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने एक बैठक करके टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। जिसमें पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व, नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डीनीआरओ, वन विभाग, सिंचाई विभाग, जिला पंचायत, पी डब्लू डी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को शामिल किया गया है।

प्रयागराज में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है पीपीई किट

उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू को रोकने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। आरआरटी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए पीपीई किट उपलब्ध है। इस संबंध में सभी विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी दे दी गई है। बर्ड फ्लू के प्रकोप को रोकने और उससे निपटने के लिए, प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन सतर्क है और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। रैपिड एक्शन और निगरानी टीमें गठित की गई हैं, जो पोल्ट्री फार्मों का सर्वे करेंगी और किसी भी असामान्य घटना या पक्षियों की मौत की तुरंत सूचना देंगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बीमार या मृत पक्षियों के संपर्क में न आएं और ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत संबंधित कंट्रोल रूम के नंबर पर दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें