
लखनऊ : पूछताछ में हुआ खुलासा पूछताछ में सामने आया कि विपिन केसरवानी, पीड़िता का रिश्तेदार है और उसी ने घर के अंदर की जानकारी अरुण कोटार्य को दी। अरुण ने लखनऊ स्थित अपने साथियों निखिल, उत्तम और आसिफ को प्रयागराज बुलाकर इस घटना को अंजाम दिलवाया। सभी आरोपियों ने घटना से पहले रैकी की और लूट के बाद प्रयागराज छोड़ने की फिराक में थे।
बरामद की गई ज्वेलरी व सामग्री में शामिल
- पीली धातु की ज्वेलरी: गले के हार, अंगूठियां, झुमके, मंगलसूत्र, मांग टीका, नथिया, कमरबंद सहित कुल 100 से अधिक नग।
- सफेद धातु की ज्वेलरी: पायल, करधनी, बिछिया आदि।
- लूट की नकदी: ₹89,870
- वाहन: सफेद रंग की I-20 कार UP65 BA 1398
- मोबाइल: पीड़िता का लूटा गया मोबाइल और अभियुक्तों के चार मोबाइल।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया:
मुख्य अभियुक्त अरुण कोटार्य के खिलाफ प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है। अन्य अभियुक्त भी कई गंभीर मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इस महत्वपूर्ण खुलासे में थाना कौंधियारा, एसओजी यमुनानगर जोन, सर्विलांस सेल, जनपदीय एसओजी और सर्विलांस टीमों ने मिलकर अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम की तत्परता और आपसी समन्वय से यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
प्रशंसा योग्य कार्य
प्रयागराज पुलिस की इस सफल कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ित परिवार को न्याय मिला, बल्कि क्षेत्रवासियों में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द ही टीम को पुरस्कृत किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/