
प्रयागराज : फाफामऊ में कर्जन ब्रिज के नीचे युवती से दुष्कर्म की घटना का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। दावा किया गया कि घटना में चार लोग शामिल थे, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने युवती को चाकू दिखाकर धमकाया था और बाइक से ले जाकर सहेली के घर के पास छोड़ा था। फिलहाल मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपी पकड़ से दूर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु सरोज है, जो नवाबगंज का रहने वाला है और सब्जी बेचता है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि युवती से दुष्कर्म उसके साथी बरसाती उर्फ अनिल पासी, निवासी नवाबगंज हाल पता फाफामऊ ने किया। उसके साथ मौके पर एक और युवक मौजूद था, जिसे वह नहीं जानता।
घटना के बाद बरसाती ने उसे और एक अन्य साथी विशाल पटेल को फोन कर बुलाया और एक चाकू भी मंगवाया। वहां पहुंचने पर चाकू दिखाकर युवती को धमकाया गया। कहा गया कि मुंह खोला तो जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद उससे और विशाल से कहा गया कि इसे बाइक से छोड़ आओ। रास्ते में कोई हरकत करे तो जान से मार देना। इसके बाद दोनों युवती को लेकर गए और उसकी सहेली के घर के सामने छोड़कर भाग निकले।
सहेली के घर का रास्ता युवती ने ही बताया। उसका दोस्त कुछ दूर पहले ही उतर गया था और इसके बाद उसने ही युवती को छोड़ा और फिर वहां से लौट आया। डीसीपी ने बताया कि फरार तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी बरसाती और विशाल पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।

तहरीर में युवती ने सात हजार रुपये और मोबाइल लूटने का भी आरोप लगाया था। डीसीपी ने बताया कि हिमांशु से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बरसाती ने युवती का मोबाइल और बैग ले लिया था। फिलहाल उसके पकड़े जाने के बाद ही दोनों सामान बरामद किए जा सकेंगे।
डीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी बरसाती पहले से अपराधों में लिप्त है। उस पर लूट और चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं। फूलपुर से लूट के मामले में वह जेल भी जा चुका है। चौंकाने वाली बात यह है कि चार मुकदमे दर्ज होने के बावजूद अब तक उसकी हिस्ट्रीशीट नहीं खोली जा सकी। हिस्ट्रीशीट न खुलने की वजह से ही उसकी सतत निगरानी नहीं हो रही थी और उसने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया।
उधर अस्पताल में भर्ती युवती की हालत में सुधार होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। फाफामऊ स्थित निजी अस्पताल में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि 16 अगस्त को साथी के संग बाइक से शहर से लौटते वक्त रात करीब 8:30 बजे लघुशंका के लिए कर्जन ब्रिज के पास रुकने पर वहां मौजूद दो युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथी को मारपीट कर भगा दिया और फिर उसे घसीटकर नीचे की ओर ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। इससे पहले उसे डंडे से पीटा भी गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार