प्रयागराज : शोक की घड़ी में रीता बहुगुणा जोशी ने निभाया पारिवारिक रिश्ता

प्रयागराज : प्रयागराज की पूर्व सांसद एवं प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने सोमवार को बारा विधानसभा क्षेत्र के शंकरगढ़ पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

डॉ. जोशी दोपहर करीब 3 बजे शंकरगढ़ स्थित पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के करीबी सहयोगी रहे रामखेलावन गुप्ता के आवास पर पहुँचीं। उन्होंने गुप्ता जी की पत्नी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ. जोशी ने कहा, मेरा इस परिवार से केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि पीढ़ियों से पारिवारिक संबंध रहा है।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों को ढाढ़स बंधाया।इस मौके पर अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
प्रमुख रूप से कुंजन लाल मिश्रा, संत प्रसाद पांडेय, चंद्रमणि मिश्रा, प्रमोद बाबू झा, विजय बहादुर, अभिषेक मिश्रा, अनूप केशरवानी, रामजतन बंसल, राजेश केसरवानी, विपिन केसरवानी, दीपक केसरवानी, रामानुज गुप्ता, मुकेश पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें