
प्रयागराज। नैनी स्टेशन रोड पर लंबे समय से जाम और गंदगी की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम और जल संस्थान विभाग ने हरकत में आते हुए ठेकेदारों द्वारा सीवर चैंबरों की सफाई और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। कई जगहों पर बंद चैंबरों को खोला गया और मशीनों के जरिए सफाई की गई। हालांकि राहत के साथ एक नई चिंता भी सामने आई है। चैंबरों से निकाले गए मलबे को सड़क किनारे ही छोड़ दिया गया है, जिससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है।

स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय बबलू केसरवानी राजू केसरवानी देवशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दैनिक भास्कर की खबर का असर जरूर हुआ, पर आधा-अधूरा काम करने की आदत अब भी बरकरार है। जब तक सफाई के बाद मलबे का उचित निस्तारण नहीं किया जाता, तब तक यह कार्य अधूरा ही माना जाएगा।