Prayagraj : रामलीला मंच को अराजक तत्वों ने आग के हवाले किया, पुलिस जांच में जुटी

Prayagraj : करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत पनासा पुलिस चौकी क्षेत्र के बसही गांव में चल रहे रामलीला मंच को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव में पप्पू त्रिपाठी की अगुवाई में बीते कई वर्षों से सार्वजनिक रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 4 अक्टूबर को हुई थी।

मंगलवार दोपहर करीब चार बजे रामलीला के सभी पात्र और कार्यकर्ता घर पर सो रहे थे। इसी दौरान अराजक तत्वों ने मंच के पीछे की ओर आग लगा दी। आग की लपटें उठते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की शोर-शराबा सुनकर जब तक भीड़ एकत्रित हुई और आग पर पानी डालकर काबू पाया गया, तब तक रामलीला मंच का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।

आयोजक पप्पू त्रिपाठी ने सूचना देने पर चौकी इंचार्ज पनासा परलोक चौधरी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें