प्रयागराज : आतंकी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, निकाला कैंडल मार्च

  • प्रयाग गौ सेवा संगठन व बजरंग सेना ने किया पाकिस्तान का पुतला दहन

प्रयागराज। प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट और बजरंग सेना सेवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक विशाल कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह आयोजन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों और वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए किया गया। कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद के प्रति रोष व्यक्त किया गया।

कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रयाग गौ सेवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव शिवम् केशरवानी, प्रकाश नारायण द्विवेदी, विनय सिंह, शिव गोपाल केसरवानी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शुभम् केशरवानी, प्रदेश अध्यक्ष विवेक सिंह, प्रदेश सचिव निखिल प्रयाग, अनिरुद्ध द्विवेदी, शुभम् तिवारी (गोरे लाल), ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, ब्लॉक उपाध्यक्ष आदर्श द्विवेदी, मंत्री हर्ष तिवारी, रोहित पाल, आदर्श शर्मा, मीडिया प्रभारी शिवम् मिश्रा, मुख्य गौ सेवक निलेश पांडेय (यूट्यूबर), शिवम् पांडेय, अभिषेक पाठक, गौ सेवक अंकित पाठक, राधे मिश्रा, योगेश तिवारी, निखिल द्विवेदी, विद्यासागर पाठक, मोहित तिवारी, अनुराग पांडेय, रमेश सिक्कों तिवारी, उत्कर्ष शुक्ला और अन्य गौसेवक व हिंदू भाई उपस्थित रहे।

इस आयोजन में पुलिस प्रशासन ने भी सराहनीय सहयोग किया, जिससे कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण और सफल रहा। मार्च प्रयाग गौ सेवा संगठन के प्रधान कार्यालय से प्रारंभ होकर भुंडा मोड़ होते हुए हनुमानपुर मोरी तक निकाला गया, जहां पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद के विरुद्ध जोरदार नारे लगाए गए।

इस विरोध प्रदर्शन में अमन, राहुल, रोहित, नयन, ओम समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई