
- ज्ञापन सौंपते बोले कि 15 नवंबर तक मांगे न मानी तो होगा आंदोलन तेज
Prayagraj : करछना तहसील परिसर में बुधवार को सम्यक संवैधानिक क्रांति मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने भूमिहीनों को सरकारी भूमि पर आवासीय और कृषि पट्टा आवंटित किए जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। रामराज आदिवासी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बेला चौराहा और साधुकुटी होते हुए रैली निकाली और तहसील पहुंचकर दो घंटे तक जनसभा की।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रामराज आदिवासी ने कहा कि सरकार गरीबों की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है। भू-माफियाओं ने ग्राम सभाओं की उसर, बंजर और परती भूमि पर कब्जा जमा रखा है, जबकि अधिकारी जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन गरीबों के पास थोड़ी बहुत जमीन है, उस पर भी दबंग कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन कार्यवाही के नाम पर केवल आश्वासन दे रहा है।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसीपी वरुण त्रिपाठी और थाना प्रभारी अनूप कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम भारती मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें 15 नवंबर तक पूरी नहीं हुईं, तो वे रेल और सड़क जाम कर आंदोलन को तेज करेंगे।