Prayagraj : जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शंकरगढ़ के होनहार बच्चों का जलवा

Prayagraj : जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लॉक शंकरगढ़ के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ में प्रा.वि. कोहड़िया के आनंद सिंह ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया। इसी प्रकार 50 मीटर बालिका वर्ग में प्रा.वि. मवैया की आकृति, 200 मीटर दौड़ में पीएम श्री शंकरगढ़ के सलीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं कबड्डी में भी शंकरगढ़ ब्लॉक के खिलाड़ी मंडल स्तर के लिए चयनित हुए।

प्रतियोगिता में आदर्श, प्रियांश, सलीम, हलीम, प्रिंस एवं सिद्धांत सहित कई खिलाड़ियों ने चयन पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा समेत शिक्षकों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कोच अजय सिंह के मार्गदर्शन एवं मेहनत को भी विशेष रूप से सराहा गया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें