
Prayagraj : मां शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि नज़दीक आते ही तैयारियों का दौर अपने चरम पर पहुँच गया है। रविवार को क्षेत्र में देवी प्रतिमाओं की स्थापना, पूजा स्थलों की साफ-सफाई और पाण्डालों की रंग-बिरंगी सजावट में स्थानीय भक्तों की विशेष भागीदारी देखी गई। करछना के प्रमुख तिराहों, चौराहों, बाजारों और शक्तिपीठों के समीप पाण्डाल रोशनी, फूलों और झंडों से सजाए जा रहे हैं।
क्षेत्र की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने बैठकें कर नवरात्र पर्व को भव्य और दिव्य तरीके से मनाने की तैयारियों पर चर्चा की। समितियों ने पूजा स्थल की व्यवस्था, भजन-कीर्तन, सुरक्षा और भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए कई लोग जयकारे लगाते हुए वाहनों में देवी की मूर्तियों को ले जाते दिखाई दिए।
स्थानीय परिवार और भक्तजन भी पाण्डाल सजावट और तैयारी में सहयोग कर रहे हैं। नवरात्रि के शुभारंभ से पहले ही क्षेत्र में त्यौहार का रंग और धार्मिक उमंग स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। सभी भक्त श्रद्धा और उत्साह के साथ मां शक्ति के महापर्व को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला