प्रयागराज : मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ के जन्मदिन पर पूजन के बाद बांटा गया प्रसाद

  • मा. मंत्री नन्दी जी के पुनर्जन्मोत्सव पर यमुनापार में गूंजी आस्था की घंटी
  • पूजा, आरती और प्रसाद वितरण के साथ विभिन्न बाजारों में दिखी जनआस्था की झलक

प्रयागराज। यमुनापार की धरती शनिवार को श्रद्धा, भक्ति और जनभावनाओं से सराबोर हो गई जब उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री मा. नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी के पुनप्राप्त जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विभिन्न बाजारों और ग्राम क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।
दिन की शुरुआत कर्मा बाजार स्थित राधे-राधे एवं शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। मंत्रोच्चार के बीच आरती की गई और मिष्ठान वितरण से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की सहभागिता रही। मुख्य रूप से सुभाष चंद्र केसरी, विनोद केशरी, दिलीप केशरी, पिंटू केशरी, दिनेश केशरी, दीपू जायसवाल, बबलू साहू, बाबा केशरी, भोंदू केशरी, संतोष केसरी और मंदिर के पुजारी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में घूरपुर, जसरा, बारा खास और शंकरगढ़ में भी नन्दी जी की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सतत जनसेवा की कामना के साथ श्रद्धापूर्वक विधिवत पूजन, आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

शंकरगढ़ में यह आयोजन शंकरगढ़ व्यापार मंडल के तत्वावधान में हुआ, जहां बजरंगबली मंदिर में विशेष पूजा के साथ दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी गई। इस कार्यक्रम में विजय बाबू, सुधा गुप्ता, रोहित केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, सुरेश केसरवानी,नरेंद्र गुप्ता, सुजीत कुमार केसरवानी, पंकज गुप्ता, धीरज वैश्य, दीपक केसरवानी, नितेश केसरवानी, प्रांजल गुप्ता, रामजतन बंसल, संदीप केसरवानी, नीरज केसरवानी, पप्पू केसरवानी सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु