प्रयागराज: चेन स्नेचिंग गैंग पर पुलिस का शिकंजा, अरेल तटबंध पर हुई मुठभेड़

प्रयागराज : नैनी क्षेत्र में चैन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया।

बीते 17 अगस्त की सुबह माधवपुर खरकौनी निवासी मीरा शुक्ला से चैन छीनने वाले आरोपित बदमाशों से शुक्रवार देर रात अरेल तटबंध मार्ग पर एसओजी और नैनी पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हो गई। इसमें एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब के पैर में गोली लग गई। उसके साथी पीपलगांव निवासी शमशेर उर्फ ट्रैक्टर पुत्र अहमद और हंडिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव निवासी फैसल शेख पुत्र शेख अब्दुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से छिनी हुई दो चेन, 88,640 रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक देसी पिस्तौल 32 बोर, जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए गए।

शुक्रवार की रात थाना प्रभारी नैनी निरीक्षक ब्रज किशोर गौतम, उपनिरीक्षक विपिन कुमार वर्मा, अमित द्विवेदी, कांस्टेबल जुबेर अहमद, आशीष यादव पुलिस फोर्स के साथ पुराने यमुना पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी समय उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी यमुनानगर, अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन से रात्रि गश्त करते हुए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान एक बाइक बड़ी तेजी से एग्रीकल्चर की तरफ से पुराने चुंगी की ओर आती दिखाई दी, जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे।

पुलिस के अनुसार, उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे बाइक लेकर बंधा रोड, अरेल रोड की ओर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। खुद को घिरता देख पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और बाकी दो को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब निवासी लखनपुर थाना एयरपोर्ट प्रयागराज बताया। उसने कबूल किया कि 15 अगस्त की सुबह अल्लापुर डॉट पुल के पास, उसी दिन शाम को जिराफ चौराहे पर बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली सड़क पर नेहा हॉस्पिटल के पास और 17 अगस्त को सुबह करीब छह बजे माधव पट्टी खरकौनी में संगम होटल वाली गली में चैन स्नेचिंग की थी।

पुलिस ने घायल को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया।


ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें