
- आरोपी राज मिस्त्री के अनुसार 20 हजार रुपए के लिए की गई थी वृद्ध दंपति की हत्या
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कॉलोनी में धारदार हथियार से वारकर वृद्ध दंपती की हत्या सोमवार की दोपहर में कर दी गई थी। घटना के समय दोनों घर में अकेले मौजूद थे। पड़ोसियों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी।
बुधवार को यमुनानगर की संयुक्त पुलिस की टीम ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को धर दबोचा और नैनी कोतवाली उठा लाई। वहीं पुलिस के अनुसार पूछ ताछ में औद्योगिक चटकहना निवासी आरोपी श्याम बाबू ने बताया कि वृद्ध दंपति के मकान का उसने ठेका लिया था।
मकान का कार्य पूरा होने के बाद परिवार के मुखिया ने उसका 20 हजार रुपए नहीं दिए थे उसी बात को लेकर राज मिस्त्री ने लोहे के हथौड़े से वृद्ध दंपति के ऊपर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना में उपयोग लोहे के हथौड़े को भी बरामद किया है।
कातिल की कहानी

28 अप्रैल की दोपहर में मैं ही मुंह पर गमछा लपेटकर उनके घर पहुंचा। घर में अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव ही थे। पहले मैंने बातचीत की और अपने पैसे मांगे। लेकिन, वह नाराज होने लगे। मुझे दो थप्पड़ मारे और गाली दी। तभी मैंने तय किया कि इन्हें नहीं छोडूंगा। मैं राज मिस्त्री हुं, मेरे पास हथौड़ा था। मैंने उसी से अरुण पर पहला वार किया।
उनकी चीख सुनकर पत्नी मीना कमरे से बाहर आ गई। इसलिए उन्हें भी मारना पड़ा। बुधवार को डीसीपी विवेक चंद्र यमुनापार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी श्याम बाबू को पेश किया। दावा किया
कि घर से ज्वैलरी और कैश नहीं लूटा गया था।