
Shankargarh, Prayagraj : माघ मेला एवं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। इस कार्रवाई में एसीपी बारा, निकिता श्रीवास्तव, स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और पुलिस बल के साथ स्थिति का जायजा लिया।
थाना प्रभारी शंकरगढ़, यशपाल सिंह, ने बताया कि बॉर्डर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की गहन जांच की जा रही है। ओवरलोडेड ट्रक, बिना वैध कागजात वाले वाहन तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहनों को तत्काल रोका जा रहा है और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों एवं अनाधिकृत पार्किंग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा ऐसे वाहनों को हटवाते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस दौरान सीओ बारा, निकिता श्रीवास्तव, ने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों, ओवरलोडिंग तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
पुलिस की इस सख्ती से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम बताया है।










