Prayagraj : खुझी गांव में अवैध बालू खनन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, टोंस नदी घाट का रास्ता कराया गया बंद

Prayagraj : प्रयागराज जनपद के कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुझी गांव में टोंस नदी में लंबे समय से चल रहे अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू खनन घाट तक जाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद करा दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार खुझी गांव के समीप टोंस नदी के किनारे अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा था। भारी वाहनों की आवाजाही से गांव के रास्ते क्षतिग्रस्त हो रहे थे, वहीं नदी के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा था। ग्रामीणों का आरोप था कि अवैध खनन के कारण नदी का स्वरूप बदल रहा है और भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कौंधियारा थाना और उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालू घाट तक पहुंचने वाले रास्ते को बंद करा दिया। इस दौरान थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा, चौकी इंचार्ज जारी सुनील सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल सूर्या सिंघम और रविंद्र बिंद भी मौके पर मौजूद रहे।

एसीपी अब्दुस सलाम खान ने बताया कि अवैध बालू खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि पर्यावरण और आम जनता की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। पुलिस प्रशासन द्वारा आगे भी ऐसे क्षेत्रों पर नजर रखी जाएगी और यदि कहीं अवैध खनन की सूचना मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में राहत मिलेगी और नदी का संरक्षण संभव हो सकेगा।

इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन से जुड़े लोगों में भय का माहौल है, जबकि स्थानीय ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन की सख्ती से भविष्य में ऐसे अवैध कार्यों पर पूरी तरह रोक लगेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें