प्रयागराज : पीएचडी छात्र ने दी जान, होटल में फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

[ मृतक की फाइल फोटो ]

प्रयागराज। फतेहपुर जनपद के खागा नगर के जीटी रोड निवासी स्व. लल्लन त्रिपाठी के पुत्र अच्युत त्रिपाठी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे थे। अच्युत के बड़े भाई जर्नादन त्रिपाठी फतेहपुर में भाजपा के नगर महामंत्री हैं।

अच्युत इविवि में पढ़ाई करते हुए कटरा स्थित नेतराम चौराहे के पास किराये पर रहते थे। सोमवार रात करीब नौ बजे वह अपने दो दोस्त के साथ कोहड़ार स्थित एक होटल में पहुंचे। एक कमरा लिया। देर रात करीब एक बजे शहर में रहने वाले अपने चाचा के पुत्र के मोबाइल पर मैसेज किया कि उसे लिवा ले चलो। उसने अपनी लोकेशन भी भेजी।

चचेरा भाई जब होटल में पहुंचा तो अच्युत के साथ गए उसके दो दोस्त कमरे के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे। दरवाजा पर ताला लगा था। उसने अच्युत त्रिपाठी के बारे में पूछा तो कहा गया कि वह कमरे में है। जिस पर ताला खोलने को कहा, लेकिन दोनों ने ताला नहीं खोला। यह देखकर उसने ताला तोड़ दिया। कमरे में चादर के सहारे अच्युत त्रिपाठी की लाश लटक रही थी। घुटना तख्त पर टिका था।

उसने दोनों दोस्तों से पूछा तो वह गोलमोल जवाब देते हुए वहीं बगल के रहने वाले एक व्यक्ति की बोलेरो ली और अच्युत त्रिपाठी की सांस चलने की बात कहते हुए एसआरएन अस्पताल के लिए रवाना हो गए। अस्पताल पहुंचे तो यहां पहले से अच्युत के कई मित्र पहले से ही मौजूद थे। एक दोस्त को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा भाग निकला।

मेजा पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया। एसीपी मेजा रवि गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। और होटल मालिक समेत मृतक के दोस्तों व चचेरे भाई से बातचीत की। मंगलवार सुबह मृतक के भाई जर्नादन त्रिपाठी, हरिकेश आदि मेजा पहुंचे। पुलिस को तहरीर देते हुए हत्या का आरोप लगाया। एसीपी मेजा रवि गुप्ता का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे