प्रयागराज : मड़ौका में फार्मेसिस्ट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के मड़ौका स्थित सरस्वती फेज 5 कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने वाले फार्मेंसिस्ट ने कमरा बंदकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद नैनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शंव को फंदे से उतरवाकर कमरे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खुदकुशी करने का कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नाही मिला है। मूल रूप से यमुनापार के लालापुर के तरहार बीच का पुरवा के रहने वाले उदय राज पटेल के दो बेटे है। पिता हलवाई का काम करते है। बड़ा बेटा गांव में ही रहता है। जबकि छोटा बेटा सात्विक पटेल 25 वर्ष नैनी मड़ौका में सरस्वती फेज 5 कॉलोनी में अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ एके यादव के मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था। उसी मकान में ऊपर के हिस्से में क्लिनिक खोल रखी थी, जबकि नीचे के हिस्से में सभी रहते थें। पुलिस के मुताबिक वह शराब पीता था।

मंगलवार की रात में पत्नी अनीता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर सात्विक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी ने शव लटका देखा तो चीखे पुकार मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौंके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पत्नी से विवाद के बाद यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : कुत्ते को मारने को नहीं कह रहें..! सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला, कहा- विवाद न करें, समाधान निकालें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें