प्रयागराज : पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से जनता को हो रही परेशानी, आमजन की बढ़ी मुश्किलें!

  • जमानत, मेडिकल कराने के लिए सफर करना पड़ रहा 100 किलोमीटर की दुरी

कोरांव , प्रयागराज। पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था प्रयागराज में लागू होने से लोगों को राहत के बजाय बड़ी परेशानी हो रही है। खीरी थाना में चालान होने पर लोगों को जमानत कराने के लिए 100 किलोमीटर के लगभग लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक क्षति हो रही है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस आयुक्त प्रयागराज का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रयागराज मे लागु कमिश्नरेट व्यवस्था सरल बनाने की माँग की है, ताकि जमानत की प्रक्रिया सरल और निकट हो सके। इससे लोगों को राहत मिलेगा और उनकी परेशानियां भी कम हों बता दे खीरी थाना से ज़ब किसी गिरफ्तार मुल्ज़िम का चालान अंतर्गत BNSS धारा 170/126/135 मे चालान किया जाता है।

वह अपना निजी वाहन लेकर जमानत कराने न जाये तो पुरा दीन चलने फिरने के बाद भी समय से अपने घर वापस नहीं लौट पाता चुकी ज़ब चालान होता है तो नजदीकी सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र न होने से 30 किलोमीटर दूर थाना खीरी से सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र CHC कोराव खीरी पुलिस मुल्ज़िम को ले जाती फिर पुनः सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कोराव से 60 से 70 किलोमीटर दूर सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय बारा जमानत कराना जाना पड़ता है।

ज़ब प्रयागराज मे पुलिस कमिश्नरेट ब्यवस्था लागु नहीं था तो खीरी, कोराव थाना का मेडिकल समुदायिक स्वाथ्य केंद्र कोराव मे मेडिकल होता था साथ ही तहसील कोराव एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल जाता था जिससे काफी जनता व पुलिस को सहूलियत था तब इतना परेशानी नहीं उठाना पड़ता था इतना ही नहीं जहाँ जहाँ सहायक पुलिस आयुक्त कोर्ट बना है अभी तक ब्यवस्था कोर्ट व स्टॉफ को बैठने का समुचित ब्यवस्था नहीं है किसी तरह काम चलाया जा रहा है इस ब्यवस्था से आम जन मानस मे काफी नाराजगी है क्षेत्रीय लोगो ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ब्यवस्था को सरल बनाये जाने की माँग की है।

जनता की परेशानी को देखते हुए मै नजदीकी सीएचसी जारी मे मेडिकल कराने की बात करता हु जिससे लोगो को सहुलियत मिल सके।

विवेक चंद्र यादव, पुलिस उपायुक्त, जमुनापार, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें