
- अपनी मांगों को लेकर ब्लाक एवं तहसील मुख्यालय पर गरजें पंचायत सहायक , कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
करछना, प्रयागराज। पंचायत सहायक यूनियन विकास खंड करछना जनपद प्रयागराज के तत्वाधान में खंड विकास अधिकारी/ उपजिलाधिकारी करछना प्रयागराज को पंचायत सहायकों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मांगे है यदि मांगे न पूरा हुई तो पंचायत सहायक यूनियन द्वारा किसी अन्य विभाग का कार्य नहीं किया जाएगा l विगत वर्षों में पंचायत सहायकों से निर्वाचन विभाग , स्वास्थ्य विभाग , कृषि विभाग, मिशन अंत्योदय का कार्य आदि विभागों का कार्य कराया गया जिसके एवज में कुछ भी मानदेय नहीं दिया गया पंचायत सहायकों को मनरेगा के मजदूर से भी बदतर हालत हो गए है मनरेगा मजदूर को 256 रुपए की दिहाड़ी दी जाती है जबकि वहीं पंचायत सहायक को 200 रुपए एक का दिन का मानदेय दिया जाता है।
पंचायत सहायकों द्वारा क्रॉप सर्वे कार्य न कर पाने के प्रमुख कारण शामिल हैं
ज्ञापन देने में सत्यप्रकाश सोनकर , शुभम विश्वकर्मा, आलोक यादव , पंकज निषाद , ज्योति कुमारी, प्रतिभा पटेल, अर्चना सोनकर , सौरभ पटेल , सरिता आदिवासी, सुशील पटेल , आशुतोष राय, अनुराग पटेल, संजय पटेल, प्रीति , प्रियंका , अरविंद कुमार, मुकेश, श्रवण कुमार, मनींद्र, मनीष , अंकिता , शक्ति , रामदास, रविशंकर आदि पंचायत सहायक मौजूद रहें l