Prayagraj: पंचायतों में खुलेआम लूट, पीएमओ तक मामला पहुंचा

Prayagraj: जनपद प्रयागराज के शंकरगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायतों में ‘अमृत सरोवर योजना’ के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन के उद्देश्य से शुरू की गई इस महत्त्वाकांक्षी योजना को कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी कमाई का जरिया बना डाला। शिकायत के अनुसार, कई स्थानों पर अमृत सरोवर का निर्माण कागज़ों में पूरा दिखा दिया गया, जबकि ज़मीनी हकीकत बिल्कुल अलग है,कहीं गड्ढे अधूरे हैं, तो कहीं मिट्टी डालकर खानापूरी कर दी गई है।

यह सनसनीखेज खुलासा शंकरगढ़ के ही सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम प्रसाद ने किया है, जिन्होंने 23 मई 2025 को प्रधानमंत्री जन शिकायत पोर्टल पर इसकी विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि शंकरगढ़ की ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर ही नहीं, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और अन्य विकास योजनाओं में भी भारी गड़बड़ियाँ हुई हैं।उनका कहना है कि पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल हुआ और बिना किसी तकनीकी ऑडिट के ही भुगतान कर दिए गए।

जांच के दौरान पाया गया कि कई गाँवों में तालाब सिर्फ रिकॉर्ड में बने हैं, जबकि हकीकत में वहाँ या तो निर्माण हुआ ही नहीं या अधूरा पड़ा है। इस गंभीर आरोप पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने त्वरित संज्ञान लिया है। और शिकायत को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को अग्रेषित कर दिया। शिकायत की अगर निष्पक्ष जांच होती है तो यह प्रदेशभर में पंचायतों के भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण बन सकता है।स्थानीय जनता में इस खुलासे के बाद आक्रोश है। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये की सरकारी योजनाएँ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं और जरूरतमंद ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने मांग की है कि न केवल अमृत सरोवर, बल्कि सभी विकास कार्यों की एक स्वतंत्र एजेंसी से तकनीकी और वित्तीय ऑडिट कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर