
प्रयागराज: स्थित झूंसी थाना क्षेत्र में रहिमापुर मोड़ के समीप बुधवार को कुत्ते को बचाने के प्रयास में एक आटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई और आटो में सवार अन्य सभी यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि हादसे में घायल सराय इनायत थाना क्षेत्र के चंदौहा गांव निवासी शुकरू भारतीया 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोहन भारतीय की उपचार के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मौत हो गई। जबकि हादसे में मृतक का भतीजा विनोद सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आटो को सड़क से हटवाया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया। मृतक के परिजन भी पहुंचे हैं। इस सम्बंध में परिवार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल