
Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर हुए जानलेवा हमला मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। यह जानकारी सोमवार को अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जे.पी. दुबे है। इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि कौशाम्बी जनपद के कोइलहा गांव निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू का एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव में स्थित एक जमीन को लेकर पुराना विवाद था। जहां रविवार को कुछ लोग निर्माण कराया जा रहा था। जहां वह निर्माण रोकने के लिए रविवार को गया तो उसे मारपीट करके घायल कर दिया गया। वारदात के बाद घायल पूर्व ब्लॉक प्रमुख को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश में टीमें लगी हुई। इस मामले में सोमवार को जे.पी. दुबे को गिरफ्तार किया गया है।