प्रयागराज : सावन के दूसरे सोमवार पर भोले के दरबार में उमड़ी भीड़, महादेव के जयकारे गूंजे

प्रयागराज : सावन महीने के दूसरे सोमवार पर यमुना तट पर स्थित पौराणिक श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर और जिले के ग्रामीण अंचलों में स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने दुग्ध, घी, हल्दी, अक्षत, चंदन, बेलपत्र, पुष्प आदि का अर्पण कर महादेव की आरती उतारी। भक्तों ने जलाभिषेक भी किया। श्री मनकामेश्वर मंदिर पर एक किलोमीटर से अधिक लंबी कतार लगी रही। यहां पर भारी पुलिस बाल तैनात किया गया।

इसी तरह सिविल लाइंस हनुमत निकेतन स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतार लगी रही। सुबह से ही तांबे और पीतल के लोटे में जल लेकर महिलाओं ने देवाधिदेव महादेव का अभिषेक किया। व्रती महिलाओं ने मिष्ठान, भांग, दुग्ध, बेल पत्र आदि का अर्पण कर महादेव की आराधना की। मुट्ठीगंज में स्थित ताला वाले महादेव, शिवकुटी में कोटेश्वर महादेव और शिव कचहरी मंदिर में भक्तों ने हाजिर लगाई। इसी तरह नैनी अरैल स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में भोर से ही भक्तों का लंबी लाइन लगी रही। भक्तों ने हर हर महादेव के साथ पूजा अर्चना की क्रिए। सुरक्षा व्यवस्था में नैनी कोतवाली प्रभारी के साथ काफी संख्या में फोर्स मौजूद थी।

यमुना तट पर स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ रही। यहां पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्त कीर्तन और भजन के साथ मंत्र जाप करते दिखे। बड़ी संख्या में पुरोहितों ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कराया।

ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन