
प्रयागराज। हंडिया थान क्षेत्र बरौत कस्बा में धारदार हथियार से गला रेत कर महिला की हुई हत्या। शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे हुई महिला की हत्या। इमामगंज चौकी क्षेत्र के धोबहा सिंगापुर निवसिनी महिला राधा यादव पत्नी राजाराम जो अपने मायके बरौत कस्बा में रहकर पिता की देखभाल करती थी।
शुक्रवार लगभग 7 बजे स्थानीय पुलिस को सूचना मिली।मौके पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम पहुँची।डीसीपी गंगानगर ने बताया कि मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लिए है।
परिजनों के तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुनील कुमार सिंह व कोतवाल हंडिया ब्रिज किशोर गौतम मौके पर मौजूद होकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे।