प्रयागराज: डीसीपी यमुनानगर के निर्देश पर शराब माफियाओं पर चला पुलिस का हंटर

  • गंगा कछार में धधकती कच्ची शराब के ठिकानों पर माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए पुलिस की हुई कार्रवाई से हड़कंप 

करछना, प्रयागराज। डीपीपी यमुनानगर प्रयागराज के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के कारोबारी के खिलाफ अभियान के तहत करछना थाना क्षेत्र के डीहा गंगा घाट के किनारे पुलिस ने शनिवार को छापा मार कर कई कुंतल अवैध शराब बनाने का लहन एवं धधक रही भट्ठियों को पुलिस ने तोड़कर तहस-नस कर दिया।

पुलिस को देखकर दर्जन‌ भर शराब कारोबारी गंगा के तट से नाव के द्वारा दूसरी तरफ भाग कर रफू चक्कर हो गए शराब माफियाओं के भागने में सफल होने के बाद पुलिस ने मौके धधक रही भट्ठियों को तहस-नहस कर नष्ट कर दिया इस कार्रवाई में करछना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह सहित उनके टीम के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

होली के मद्देनजर कच्ची शराब के कारोबार करने वाले शराब माफियाओं का गंगा के किनारे से लेकर तराई के कछारों में  एवं गांवों में अपना ठिकाना महफूज बनाकर व्यापक पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का कारोबार तेजी से चला रहे है जिसके लिए अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई करने में टीम गठित कर अंजाम दे रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें