
प्रयागराज : सीमांचल एक्सप्रेस में एक बार फिर छापेमारी करके जीआरपी, आरपीएफ सहित अन्य टीमों ने करीब 30 बच्चों को बरामद किया।
मानव तस्करी की सूचना पर रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को प्रयागराज जंक्शन पर सीमांचल एक्सप्रेस में छापेमारी की। इस दौरान मिले करीब 30 बच्चों को ट्रेन से नीचे उतारा गया। बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है और उनके परिजनों को बुलाया गया है। दो दिन पहले भी इसी ट्रेन में छापेमारी कर पुलिस ने 17 बच्चों को बरामद किया था, जिन्हें पढ़ाई के नाम पर मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था।
रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमांचल एक्सप्रेस से 42 बच्चों को तस्करी करके ले जाया जा रहा है। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और एएचटीयू ने सीमांचल एक्सप्रेस के जंक्शन पर पहुंचते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया। छापेमारी में करीब 30 बच्चे पुलिस के हाथ लगे, जिनके साथ कोई अभिभावक नहीं था। बच्चों को ट्रेन से नीचे उतारकर पूछताछ शुरू कर दी गई। उनके परिजनों को मौके पर बुलाया गया है।
दो दिन पहले भी इसी ट्रेन में छापेमारी कर पुलिस ने कई बच्चों को पकड़ा था।
ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश