प्रयागराज : अब ग्राम प्रधान की शिकायत करना हुआ मुश्किल, झूठी शिकायत पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायतों को लेकर एक अहम निर्णय लिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति ग्राम प्रधान के विरुद्ध सीधे शिकायत नहीं कर सकेगा।

संयुक्त निदेशक पंचायती राज सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नए निर्देशों के अनुसार, ग्राम प्रधान की शिकायत अब केवल उसी ग्रामसभा का निवासी कर सकेगा, वह भी शपथ पत्र हलफनामा के साथ। किसी बाहरी व्यक्ति को शिकायत करने का अधिकार नहीं होगा।

इतना ही नहीं, यदि ग्रामसभा का व्यक्ति भी झूठी या फर्जी शिकायत करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शिकायतों में पारदर्शिता लाने और प्रधानों को निराधार आरोपों से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस फैसले से न सिर्फ शिकायतों की गंभीरता बढ़ेगी, बल्कि ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे प्रधानों को भी बेवजह की परेशानियों से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प

बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें