
शंकरगढ़, प्रयागराज : शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम चुंदवा निवासी एक युवक के चार दिनों से लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रभाकर सिंह पुत्र स्व. झारखंडी सिंह का पुत्र प्रेम सिंह 17 वर्ष दिनांक 11 दिसंबर को लगभग दोपहर 2 बजे से लापता है। आज चार दिन बीत जाने के बावजूद उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
परिजनों के अनुसार प्रेम सिंह घर से काले रंग की मोटरसाइकिल लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजन बेहद परेशान हो गए। बताया जा रहा है कि युवक की मोटरसाइकिल शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।
लापता युवक के पिता प्रभाकर सिंह ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि उनके पुत्र की जल्द से जल्द तलाश कराई जाए। परिजनों ने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।










