
Prayagraj : माघ मेला 2026 के लिए पांटून पुल तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। माघ मेला क्षेत्र में अब कुल नौ पांटून पुल बनाए जाएंगे। पहले सात पुल बनाने की योजना थी, लेकिन अब फाफामऊ की तरफ दो नए पुल बनाने का निर्णय लिया गया है।
इससे लखनऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम तक पहुंचना आसान होगा और शहर में जाम से राहत मिलेगी। 15 दिनों के भीतर पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा और 31 दिसंबर से फाफामऊ से पीपा पुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा।
शहर को फाफामऊ से जोड़ने के लिए वर्तमान में केवल एक चंद्रशेखर आजाद सेतु है, जबकि सिक्स-लेन पुल का काम अधूरा पड़ा है। माघ मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। अब फाफामऊ की ओर से संगम आने के लिए गंगा पर दो नए पांटून पुल बनाए जाने के निर्णय से बड़ी राहत मिलेगी।
लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु फाफामऊ में बनने वाले दो पांटून पुलों से होकर आएंगे और वाहनों की भीड़ भी बंट जाएगी।
लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड चार के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह के अनुसार, इसी हफ्ते पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।










