
प्रयागराज। जिले में शादी के महज एक महीने के बाद ही नव विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतिका के परिजनों ने सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यमुनानगर कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव के मजरा बिंद बस्ती के राम अवध विंद के दूसरे नंबर के बेटे सोनू विंद, उम्र 22 वर्ष, की शादी अभी हाल ही में, 04 जून 2025 को, मजरा पिपरांव बारा के दीलीप कुमार विंद की बेटी खुशबू विंद, उम्र 21 वर्ष, के साथ रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई थी।
लेकिन, ऐसा क्या हुआ कि नवविवाहिता खुशबू विंद शादी के मात्र 1 महीने 5 दिन बीतने पर ऐसा कदम क्यों उठाया? वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, विवाहिता के मायके वालों ने कौंधियारा पुलिस को लिखित तहरीर देकर बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।