
प्रयागराज: तहसील करछना नवागंतुक एसडीएम आकांक्षा सिंह ने मंगलवार को तहसील करछना में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की शिकायतों का गंभीरतापूर्वक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण किया
नये एसडीएम से लोगों की जहां एक ओर उम्मीदें वहीं कयी महीने से पेंडिंग मामले भी उनके लिए चुनौती भी है। मंगलवार को जन सुनवाई कार्यक्रम अधिकांश मामले पेंडिंग को लेकर फरियादियों ने सामने प्रस्तुत किए जिसमें अधिकांश मामले राजस्व विभाग से संबंधित पाए गए जिस पर उन्होंने गंभीरता से लेते हुए लेखपाल एवं नायाब कानूनगो को निर्देश देते हुए समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण जल्द करने का निर्देश दिए।
जन सुनवाई कार्यक्रम में सौ से अधिक फरियादियों ने शिकायतें समक्ष प्रस्तुत किए जिनका नवांगतुक एसडीएम आकांक्षा सिंह बड़ी नम्रता पूर्वक उनकी बात को सुनकर उन्हें आश्वस्त करते हुए निस्तारण करने की बात कही
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना के साथ साथ क्षेत्र में खखन, एवं जमीनों पर अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण किया जाएगा साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण प्रकिया को और सरल बनाना और सड़कों पर टहल रहे आवारा गोवंश से होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा निकटवर्ती स्थापित गौवंश स्थानों पर आश्रय दिलाना के साथ तहसील में शांति और व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/
Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/