नैनी में शराब की दुकान खोलने के खिलाफ प्रदर्शन : थाने तक विराध, पुलिस ने कराया शांत

प्रयागराज। जिले के नैनी क्षेत्र के शंकरढाल पर मदिरा की दुकान खोलने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया सूचना पर नैनी कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा फोर्स के साथ पहुंचकर लोगों को समझ कर शांत कराया। थाने तक विरोध किया गया।

लोगों का आरोप है कि शराब कि दुकान का लाइसेंस स्वदेशी कॉटन मिल का है। और उसको शंकरढाल पर खोला जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हैं। जहां शराब की दुकान खोली जा रही है। वहीं पर संगम माडर्न इंटरमीडिएट स्कूल है। जहां पर लड़कियां भी पढ़ती है, जब लड़कियां स्कूल से छुटती हैं तो शराब लेने वाले लोगो द्वारा आए दिन छींटाकशी किया जाता है। जिससे लड़कियां डर के मारे स्कूल आने में डरती है और रास्ता बदल देती हैं।

शराब पीकर लोग वहां पर बैठकर शराब पीने वाले गाड़ियां खड़ी करके यातायात बाधित करते हैं। जिससे सभी क्षेत्रवासी परेशान है। विरोध करने वालों में स्कूल प्रबंधक शशि शर्मा लालू, पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, ननकू पांडे, पप्पू शर्मा, दीपांशु शर्मा, पंकज मिश्रा, अनिल केसरवानी, महेंद्र केसरवानी बबलू नागिन, कृष्णा केसरवानी, राजीव वर्मा गुडविल, धर्मराज पटेल, सुनील शर्मा, पिंटू जैन व पूरा मोहल्ला और क्षेत्र के व्यापारी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई