
- नैनी ईदगाह में अदा की गयी ईद की नमाज
- सुरक्षा के मद्देनजर नैनी कोतवाली पुलिस एवं एसपीओ टीम मौजूद रहीं
- प्रयागराज जिले में धूमधाम से मनी ईद एक दूसरे के गले मिलकर दी मुबारकबाद
प्रयागराज। जिले के नैनी क्षेत्र में ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। सुरक्षा की दृष्टि से नैनी कोतवाली प्रभारी वैभव सिंह अपने हमराहियों के साथ नैनी स्टेशन रोड स्थित ईदगाह परिसर में मौजूद रहे, साथ ही विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ पुलिस मित्र टीम के प्रभारी अभयराज सिंह अपने टीम के सदस्यों के साथ सेवा में मौजूद रहे।
ईद की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश और प्रदेश की उन्नति की दुआ मांगी। ईद के मौके पर बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिला। नैनी क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद में नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई देश में अमन और चैन के लिए दुआएं की गई। संदेश दिया गया कि सभी लोग मिल जुल कर रहें। एसपीओ टीम के जनसमपर्क अधिकारी शेख़ लियाकत अली ने बताया कि रमजान के महीने के बाद आज ईद की नमाज अदा की गई। इसको लेकर सभी में भारी उत्साह है, नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। हमने ऊपर वाले से देश और प्रदेश की उन्नति की कामना की और शांति की भी दुआ की।
इस दौरान नैनी कोतवाली प्रभारी वैभव सिंह व नैनी कस्बा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ तैनात थे एवं पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जयसवाल एवं व्यापारी नेता मोहम्मद अजहर व नाजिम खान एसपीओ प्रभारी अभयराज सिंह उपप्रभारी परवेज अहमद जनसंपर्क अधिकारी शेख़ लियाकत अली संगठन सचिव रविन्द्र सिंह विरेन्द्र पटेल थाना समिति प्रभारी रामजी जायसवाल संजीव वर्मा समीर खान रामजी गौड शुशील शर्मा नौशाद अहमद मयंक कुमार सुरेंद्र गुप्ता सरोज सिंह उपेंद्र अरविंद कुमार आदि सदस्यगण मौजूद रहे।