प्रयागराज : नायब तहसीलदार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त

प्रयागराज। देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बारा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा प्रयागराज रोड पर ऊंचाहार के पास बीती रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच हुआ।

जानकारी के अनुसार, राकेश यादव स्कॉर्पियो से लखनऊ गए थे और वापस आ रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा भिड़ा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। नायब तहसीलदार के कंधे की हड्डी टूट गई, जबकि ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

दोनों घायलों को तुरंत यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़े : चिता से शव के अंग निकाल लेते थे तांत्रिक, डरावनी है मेरठ की ये वारदात; दो गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें