
- दो मेडिकल टीमें रवाना, संदिग्धों को निगरानी में रखा गया
Prayagraj : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को धरा ग्राम पंचायत में संक्रामक रोग फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सक्रियता दिखाई। सूचना प्राप्त होते ही अधीक्षक द्वारा दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया। डॉ. अनूप सिंह और डॉ. विनोद सिंह के नेतृत्व में दोनों टीमों को गांव भेजा गया।
टीमों ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और पेयजल स्रोतों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया। डॉक्टरों ने गांव के लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी, जैसे पेयजल को उबालकर पीना, आस-पास की सफाई रखना, मच्छरों से बचाव हेतु सावधानियां बरतना आदि। साथ ही आवश्यक औषधियों का वितरण भी किया गया।
इस अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को आशा और एएनएम के माध्यम से निगरानी में रखा गया। ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में वे 108 एम्बुलेंस सेवा का उपयोग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंचकर उपचार सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर समय जनसाधारण के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। संक्रामक रोगों की किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम में पेयजल के स्रोतों की नियमित जांच और क्लोरीनेशन की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी