
Prayagraj : विजयादशमी का जश्न गुरुवार को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कटरा गाँव में उस समय मातम में बदल गया, जब मूर्ति विसर्जन के दौरान 32 वर्षीय दिवाकर सिंह उर्फ अग्गू पुत्र विजय बहादुर सिंह की खदान में डूबकर मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के लिए सभी लोग कटरा स्थित रमेश सोनी के बाँध पर पहुँचे थे। इसी दौरान विसर्जन के वक्त दिवाकर अचानक मूर्ति के नीचे दब गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते और बचाने की कोशिश करते, वह गहरे पानी में समा गया।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दिवाकर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी साँसें थम चुकी थीं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और परिवारजन बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। विजयादशमी की खुशियाँ मातम में बदल गईं और गाँव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने